कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा
फसल ऋण माफी पोर्टल पर सात दिसम्बर तक जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
 
 


 



 

   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाईन, जनअधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला अधिकारियों को विधानसभा संबंधी प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में जबाव देना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।  
    बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने जिला खाद्य अधिकारी को जिले के सभी लक्षित शालाओं में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राशन दुकानों का नियमित रूप से खुलने तथा निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण राशन वितरण किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने रायसेन में  दरगाह शरीफ पर 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले उर्स के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने 07 दिसम्बर तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पोर्टल पर आवश्यक जानकारी दर्ज कराना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में नगरीय निकायों में लगे अवैध होर्डिंग्स, विज्ञापन, कटआउट  हटाने के संबंध में जानकारी लेते हुए पीओ डूडा को अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने वनाधिकार पट्टे के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि वनाधिकार पट्टे का कोई भी दावा-आपत्ति निरस्त करने के पूर्व उसका सूक्ष्म परीक्षण कर लिया जाए।  
    उन्होंने कृषि उपज मण्डी परिसर में धान विक्रय के आने वाले किसानों के वाहनों को व्यवस्थित कराने सहित मण्डी में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, उद्यानिकी, शिक्षा सहित अनेक विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्री एलके खरे सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।



(14 days ago)