मंडी प्रबंधन को निर्देश : किसानों को उपज बेचने में कोई असुविधा न हो, किसानों के साथ भोजन कर भोजन शाला की व्यवस्था देखी |
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने शुक्रवार को बडोरा स्थित कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मण्डी प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसानों को उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। मण्डी में आने वाले किसानों को विश्राम एवं भोजन की उचित सुविधाएं मिले, शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे। ठण्ड को देखते हुए रात में अलाव जलवाए जाएं। साथ ही मण्डी परिसर में स्वच्छता रखी जाए। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पाण्डेय भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री नायक ने कृषक विश्राम गृह को भी देखा। उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देश दिए कि कृषक विश्राम गृह के लिए अन्यत्र उपयुक्त जगह की तलाश की जाए। मौजूदा कृषक विश्राम गृह में स्वच्छता रखी जाए तथा यहां की पुताई भी करवाई जाए। कृषकों के लिए मण्डी परिसर में संचालित भोजन शाला का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विधिवत् टोकन खरीदकर वहां मौजूद कृषकों के साथ भोजन किया तथा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। कलेक्टर ने भोजन के लिए उपयोग में लाई गई थाली को स्वयं धोकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होंने भोजनशाला के बाजू में एक शेड निर्माण करने के मण्डी सचिव को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मण्डी में उपज विक्रय व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मौजूद किसानों से चर्चा भी की। यहां बिक रहे मक्का, सोयाबीन एवं अन्य अनाजों को भी कलेक्टर ने देखा। मण्डी में आने वाले वाहनों के निर्गम के लिए रास्ता बनाने की व्यवस्था भी कलेक्टर द्वारा देखी गई तथा अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने मण्डी परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भी मण्डी सचिव को निर्देशित किया। |
कलेक्टर ने किया कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण