कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
 
-
 


 

    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले भर से आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित जिला अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए ग्राम नरवर निवासी 55 वर्षीय श्री अशोक सोनी ने कलेक्टर श्री भार्गव को आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि जब वह शारीरिक रूप स्वस्थ्य था तो अपने परिवार का भरण-पोषण भली भांति कर लेता था, लेकिन विगत वर्ष पैरालायसिस हो जाने के कारण बाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे उसके और परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने संबंधित अधिकारी को इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
    जनसुनवाई में आए गौहरगंज तहसील के नूरगंज निवासी श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि उसके बेटे श्री नारायण सिंह का नाम सम्बल योजना में शामिल था लेकिन दो माह पूर्व सम्बल योजना से नाम काट दिया गया है। श्री राधेश्याम ने बताया कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके बेटे नारायण सिंह पर ही थी लेकिन 14 नवम्बर 2019 को उसके बेटे नारायण सिंह की उल्टी-दस्त की बीमारी से मृत्यु हो गई है। सम्बल योजना से नाम कटने के कारण उसे आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पा रही है। कलेक्टर श्री भार्गव ने औबेदुल्लागंज जनपद सीईओ तथा श्रम अधिकारी को इस प्रकरण में शीघ्र नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
    इसी प्रकार ग्राम पहरिया निवासी श्रीमती कला बाई ने कलेक्टर श्री भार्गव को समग्र आईडी में नाम जुड़वाने तथा वृद्धावस्था पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। मेरा परिवार सदस्य आईडी से काट दिया गया है, जिस कारण उसे वृद्धावस्था सहित शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सिलवानी जनपद सीईओ को इस प्रकरण में शीघ्र जांच करते हुए समग्र आईडी में नाम जुड़वाने तथा पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में 58 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए। जो कि पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत बिल आदि से संबंधित थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।